लिफ्ट में फंसी मासूम मदद की लगाती रही गुहार, देखें VIDEO
Jan 22, 2023, 10:18 AM IST
LIFT Video : नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद की हाईराइज सोसायटी में लिफ्ट फंसने का संकट लगातार सामने आ रहा है.ताजा वाकया ग्रैंड अजनारा सोसाइटी सेक्टर 74 का है. जहां RWA AOA प्रमुख अपनी बेटी के साथ फंस गए. सिक्योरिटी गार्ड और मेंटिनेंस कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद बंद लिफ्ट को खोला.