Aligarh crime: मोमबत्ती से उजाला करना घर में पड़ा भारी, आग से जलकर डेढ़ साल की बच्ची की हुई दर्दनाक मौत
Jun 18, 2023, 00:27 AM IST
अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र डोरी नगर में रात को घर में कार्य करने के लिए मोमबत्ती से एक परिवार को उजाला करना भारी पड़ गया. दरअसल काम करके परिवार वाले मोमबत्ती को बुझाना भूल गए थे, परिवार वालों का ध्यान मोमबत्ती की तरफ नहीं गया, जिससे बेड पर सो रहे 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें डेढ़ साल की बच्ची जानवी तथा पिता मनोज वार्ष्णेय एवं माता भावना वार्ष्णेय यह तीनों लोग अपने घर पर बेड पर सोए हुए थे और घर में मोमबत्ती के कारण आग लग गयी, जिससे यह तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए तथा डेढ़ साल की बच्ची जानवी की मौत हो गई....