Viral Video: ब्लैक पैंथर और शेरनी के रोमांस का `MMS`वायरल, चारपाई पर पति-पत्नी की तरह लड़ाया इश्क
Lion and Lioness Romance Video: प्रेम का कोई दायरा नहीं होता. क्या इंसान, क्या पशु-पक्षी और जानवर, सभी प्रेम करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शेर ब्लैक पैंथर के साथ इश्क लड़ाता दिखाई दे रहा है. Viral Video को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि लगता है जंगल के राजा का mms लीक हो गया है.