Lion Vs Hyna: अकेले शेर को लकड़बग्घों के गैंग ने घेरा, देखें कैसे बची जंगल के राजा की जान
Lion Attacked by Hynas Video: कहते हैं शेर जंगल का राजा होता है. लेकिन जंगल में तो उसकी राज होता है जिसके पास ताकत होती है. इस वीडियो में देखिये जब जंगल के राजा को अकेला देख लकड़बग्घों के गैंग ने उस पर हमला कर दिया. वो जंगल के राजा को मार ही डालते लेकिन वक्त रहते दूसरे शेर वहा आ गए और दो परिवारों में छिड़ गया संग्राम.