VIDEO: अरे ये हिरण तो बड़ा चालू निकला, शेर को ऐसे दिया गच्चा
Dec 28, 2020, 07:33 AM IST
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिरण शेर को चकमा दे देता है. दरअसल शेर हिरण पर हमला करता है. शेर बहुत ही तेज स्पीड में हिरण की तरफ दौड़ता है. तभी हिरण ने आते हुए शेर की विपरीत दिशा में पलटी मार लेता है और वो बच जाता है. तेज स्पीड होने के कारण शेर आगे निकल जाता है. एविएटर अनिल चोपड़ा ने ये वीडियो शेयर किया है.