पर्यटकों से भरी वैन में घुसे शेर ने कई को लहूलुहान किया, देखें खतरनाक VIDEO
Nov 12, 2022, 17:45 PM IST
जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान टूरिस्ट (Tourist) शेर (Lion Attack), टाइगर जैसे जंगली जानवरों को नजदीक से देखना चाहते हैं. लेकिन ऐसी ही ख्वाहिश पर्यटकों के लिए जिंदगी भर न भूलने वाली घटना बन गई.