Lion Attack: शेर के बाड़े में चला गया शख्स, फिर जो हुआ वो रौंगटे खड़े कर देगा: Watch Video
Jun 12, 2023, 14:05 PM IST
Lion attacked an elderly man: खूंखार बब्बर शेर ने एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल एक बुजुर्ग शेर के बाड़े में कूद गया. शख्स को अपने करीब देख शेर(Lion) ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले का वीडियो पास में खड़े लोग बना रहे थे.लेकिन, किस ने शेर के पंजे से बुजुर्ग को बचाने का दुस्साहस नहीं किया. हमला कर शेर बुजुर्ग को लोगों की आँखों के सामने से खींच कर ले गया: Watch Video.