Viral Video: शेर को यूंही नहीं कहते जंगल का राजा, गर्मी लगी तो सिर पर लगाया `छाता`
Lion Viral Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. जाहिर है राजा है तो वो दूसरे जानवरों से ना केवल ज्यादा बलशाली होगा, बल्कि बुद्धिमान भी होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शेर किसी बड़े पत्ते को सर पर छाता की तरह ले जाता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में एक यूजर ने लिखा है- गर्मी सबको लगती है, दिमाग सबके पास होता है.