Viral Video: क्या सावन में शेर भी हो जाता है शाकाहारी? Video देख यकीन नहीं होता
Lion Eating Grass: आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी कि जंगल की अर्थव्यवस्था कितनी भी खराब हो जाए लेकिन शेर कभी घास नहीं खाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में शेर घास और पत्तियां खाते दिख रहे हैं. मशहूर आईएफएस सुशांत नंदा ऐसा ही एक वीडियो शेयर कर इसकी वजह भी बताई है.