Viral Video: मंदिर में बच्चों संग पहुंची शेरनी, देखिये फिर पुजारी ने क्या किया
Lion Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मादा सिंह का अपने बच्चों के साथ मंदिर में घूमते हुए वीडियो सामने आया है. यह वीडियो गिर के जंगल के पास बने एक मंदिर का बताया जा रहा है. गिर के आसपास के इलाकों में इस तरह की तस्वीरें अक्सर दिखाई देती रहती है. पुजारी ने जब मादा सिंह को मंदिर में देखा तो उसने तुरंत ही मंदिर का गेट बंद कर दिया और उसका वीडियो बना लिया.