रूठी शेरनी को मनाने में जुटे शेर ने जंगल में दिखाया अनोखा अंदाज, वायरल वीडियो
May 20, 2023, 19:06 PM IST
Lion Lioness Viral Video : रूठी शेरनी को मनाने में जुटे शेर ने दिखाया अनोखा अंदाज.शेरनी शेर से रूठी नहीं नजर आई. दूसरी ओर मुंह घुमाकर बैठी थी. शेर ने सिर से टचकर मनाने की कोशिश की. लेकिन शेरनी का मुंह बना ही रहा.सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो.