Lion Video: युवक के ऊपर अचानक चढ़ गया शेर, वीडियो देख लोगों की बोले ये कैसे हुआ!
Dec 13, 2023, 23:02 PM IST
Lion Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक पालतु शेर कैसे अपने मालिक को देखकर उसके गले से लिपट गया है. शेर और युवक के बीच का प्यार भरे इस वीडियो को सोशल मीडिया पक काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.