शिकार की तलाश में शेरनी गली मोहल्ले में पहुंची, दहाड़ सुनकर सड़क पर लगा कर्फ्यू
Lion Video: आपको मोहल्ले में सुबह टहलते वक्त रास्ते में शेरनी मिल जाए तो कैसा लगेगा. ऐसा ही कुछ गुजरात के गिर सोमनाथ के तलाला इलाके में हुआ, जहां सुबह 7 बजे शेरनी को सड़क पर टहलता देख सब अवाक रह गए. वो शिकार की तलाश में जंगल से बाहर आई थी पर कोई इंसान शिकार होने से बच गया.