Lioness Viral Video: अपने बच्चों को शेरनी की इस सीख से इंसानों को भी सीखना चाहिए
Lioness with Cub Viral Video: इंसान हो या जानवर सभी चाहते हैं कि उनके बच्चे जीवन की चुनौतियों से लड़ना सीखें. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे एक शेरनी अपने बच्चों को नदी-नाला पार करने का प्रशिक्षण दे रही हैं. शेरनी ने अपने बच्चों को जो शिक्षा और सीख इस वीडियो में दी है, उससे इंसानों को भी काफी सीख मिलती है.