LIONS Viral Video : गली के कुत्तों की तरह सड़क पर टहलता दिखा शेरों का झुंड, भैंसे ने निकाल दी हवा
Feb 24, 2023, 11:27 AM IST
LIONS Video : गली के कुत्तों की तरह सड़क पर टहलते शेरों का झुंड क्या आपने देखा है. ये भारत का वीडियो है, जहां 8 बब्बर शेर गली में शिकार की तलाश में टहलते नजर नजर आए.गुजरात के अमरेली जिले की घटना सीसीटीवी में कैद हुई.एक भैंसे की शेरों ने शिकार करने की कोशिश पर नाकाम रहे.