Video: शराब नहीं चूरन है क्या ? बाइक पर लादकर बोल रहा `दारू ले लो दारू`
Jan 11, 2021, 14:36 PM IST
यूपी के बुलंदशहर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक Bike पर प्लास्टिक बैग में भरकर शराब बेच रहा है. कहा जा रहा है कि ये युवक सरकारी ठेके से शराब खरीदता है और मोहल्ले में जाकर बेचता है. वीडियो में देख सकते हैं कि शराब के दाम को लेकर लोगों से उसकी नोकझोंक भी चल रही है. फिलहाल ये युवक पुलिस की हिरासत में है. शराब बेचने वाला युवक कस्बा शिकारपुर मोहल्ला का रहने वाला है.