Ghaziabad Video: ठेका बंद होने के बाद कैसे होती शराबियों की `सेवा`, अवैध बिक्री का वीडियो आया सामने
Sep 21, 2024, 20:04 PM IST
Ghaziabad Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां देर रात को शराब के ठेका बंद होने के बाद भी शटर के नीचे से शराब की अवैध बिक्री हो रही है. वीडियो गाजियाबाद के प्रताप विहार का बताया जा रहा है. पूछने पर लोगों ने लोकल पुलिस और एक्साइज वालों से अपनी साठगांठ होने का दावा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार देर रात को टेके के शटर के नीचे से महंगे रेट में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है. देखें वीडियो.