बारात में कूदा छोटा दलेर मेहंदी, डांस से लूट ली महफिल, देखें वीडियो वायरल
शादी बारात में तो सब डांस करते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो दूरदराज खड़े होकर भी पूरा मजा लेते हैं. ऐसे ही बारात में डांस के वक्त फुटपॉथ पर खड़े एक बच्चे ने गाने पर इतना जोरदार डांस किया कि हर कोई उसी को देखने लगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.