Viral Video: छोटी बच्ची ने कमाल गाया देसी गाना, लय और ताल का मेल सुन रह जाएंगे हैरान
Little Girl Song Video Viral: कुछ छोटे बच्चों में भी कमाल की प्रतिभा होती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची देसी अंदाज में देसी गाना इतने लय और सुर-ताल के साथ गा रही है कि सुनने वाले हैरान हो जा रह हैं. देखिये छोटे बच्ची का गाना.