कुत्ते ने सीख लिया ब्रुस ली की तरह किक मारना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Jan 17, 2023, 12:54 PM IST
Dog Funny Viral Video: मार्शल आर्ट्स चैंपियन ब्रुस ली का नाम तो आपने सुना ही होगा. हो सकता है आपने उनकी एक-दो फिल्में भी देखी हों. लेकिन क्या आपने कभी ब्रुस ली की तरह बैक किक मारने वाला कुत्ता देखा है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक डॉगी उसे छेड़ने वाले को बैक किक मारता है.