Dog Attack Video: मासूमों का घर से निकलना हुआ दूभर, खूंखार कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह नोचा
Dog Attack CCTV Video: आवारा कुत्तों की वजह से रिहायशी इलाकों में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया. आए दिन कहीं ना कहीं कोई आवारा कुत्ता बुजुर्ग, महिला या किसी बच्चे पर हमला कर उन्हें बुरी तरह नोच डालता है. सोशल मीडिया पर हाल ही में कुत्ते का बच्ची पर हमला करने का वीडियो बरेली का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक कुत्ता गली में जा रही बच्चियों पर झपटता है और एक बच्ची को बुरी तरह से नोच डालता है.