हरियाणवी गाने `बूढ़ी न्यू मटके` पर ठुमके लगाकर छोटी बच्ची ने मचाई खलबली, एक्सप्रेशन की कायल हुई दुनिया
Apr 04, 2022, 21:54 PM IST
रेणुका पवार का गाया हरियाणवी गाना 'बूढ़ी न्यू मटके' का ट्रेंड सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है. आए दिन इस गाने पर डांस की रील बनाकर लोग इंटरनेट पर शेयर करते हैं. इन सब में बच्चे भी पीछे नहीं है. इसी क्रम में एक छोटी बच्ची के इस गाने पर डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बच्ची का डांस और एक्सप्रेशन देख आपकी आंखें खुली रह जाएगी. देखें वीडियो...