Naughty Lamb: बकरी का मेमना इतना शरारती, हरकत देखकर आएगी हंसी
Nov 15, 2022, 20:27 PM IST
Naughty Lamb Viral Video: बच्चे चाहे इंसानों के हों या जानवरों के शरारत करना उनका स्वभाव होता है. अब इस बकरी के बच्चे को ही देख लीजिए, कैसे फुदक फुदक कर अपने साथी मेमनों और बकरियों को परेशान कर रहा है. कभी किसी के ऊपर से छलांग लगा रहा है तो कभी किसी के ऊपर से. कभी मालिक के ऊपर कुत्ते की तरह चढ़ने की कोशिश करता है तो कभी यहां वहां छलांग लगाता फिर रहा है. इतना ही नहीं छलांग लगाने के चक्कर में यह कुछेक बकरियों को गिरा भी दे रहा है.