CCTV: बैंक में काम कर रहा था SBI का कर्मचारी, बाहर आए चोर ने बाइक पर किया हाथ साफ Video Viral
CCTV Video of Live Theft: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बेहद चौंकाने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया. वीडियो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है जहां एक चोर बैंक के बाहर खड़ी गाडियों पर नजर जमाए बैठा है. देखते ही देखते चोर ने पहले एक गाड़ी की रेकी की और उसके बाद बाइक का हैंडल तोड़कर बाइक पार कर दी. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. देखिए वीडियो.