Video: बेतवा में लगाई मौत की डुबकी, दो भाइयों की एक साथ डूबने से हुई मौत...
Jun 09, 2022, 15:51 PM IST
Video: झांसी में एरच थानाक्षेत्र के गेंदा कबूला गांव के पास से निकली बेतवा नदी में दो युवक नहाने गए थें. नहाते समय दोनों युवक नदी के पानी में डूबने लगे. युवकों को नदी में डूबता देख ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गए. नदी के पानी में कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी प्रकार दोनों को नदी के पानी से बाहर निकाल लिया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकि थी. मृतकों का नाम आशीष खरे उम्र 26 साल और हिमांशु खरे की उम्र 22 साल है. ये दानों मृतक युवक आपस में रिश्ते के भाई-भाई थे. युवकों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना पर एरच थाना की पुलिस और उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.