Murder: हनुमान मंदिर के बाहर रात में सोया जिंदा सुबह तक बन गया मुर्दा, गला रेत कर हुई हत्या
Jul 03, 2022, 14:01 PM IST
Murder: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया जहां हनुमान मंदिर के चबूतरे पर एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक बीते 2 माह से अपने मामा के घर रहता था. बीती रात में भोजन करने के बाद बिजली न होने के कारण वह घर के बाहर स्थित हनुमान मंदिर के चबूतरे पर जाकर सो गया. रविवार की सुबह जब परिजन घर के बाहर निकले तो सामने पंकज का शव पडा हुआ पाया. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक की हत्यारें कौन है और किस वजह से हत्या हुई इन सभी सवालों के साथ पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लग गई है.