Champawat By election Counting: 21 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं सीएम धामी.. देखिए पल पल की अपडेट
Jun 03, 2022, 09:45 AM IST
Champawat By election Counting: उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव की आज मतगणना जारी है. इसके लिए 12 टेबल पर काउंटिंग हो रही है. वहीं, 13 राउंड मतगणना पूरी होने के बाद हमारे सामने नतीजे आ जाएंगे और पता चल जाएगा किसकी जीत होगी. बीजेपी से सीएम धामी की या कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी की. बता दें, करीब 1200 बैलट पोस्टल से भी मतदान किए गए थे, जिन्हें स्ट्रॉन्ग रूम से निकालकर गिना जा रहा है.