UP Loksabha Election 2024: जाटलैंड में मोदी की हुंकार, बीजेपी का बुलंद इरादा; विपक्ष में सन्नाटा!
UP Loksabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी यूपी की रणभूमि से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. जाटलैंड कहे जाने वाले मेरठ की सरजमीं पर पीएम मोदी खूब गरजेंगे. जिसके लिए तमाम तैयारियां की गई है. एनडीए का कुनबा भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेगा. ये रैली लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद पश्चिमी यूपी में पीएम की पहली रैली है.