UP Lok Sabha Election Results 2024:NDA की वापसी या INDIA देगा सरप्राइज? आज आएगा अगले 5 साल के लिए जनादेश
UP Lok Sabha Election Results 2024: महीनों की तैयारी और छह हफ्तों तक चले चुनावी अभियान के बाद मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब बस फाइनल नतीजों का इंतजार है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. सात चरणों में कुल 80 दिन की मतदान प्रक्रिया के बाद 51 राजनीतिक पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा. इसे लेकर राजनेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ ही देश की जनता की नजर भी मतगणना पर टिकी होगी कि जीत आखिर किसे मिलती है? वीडियो देखें