सपा के पोस्टरों का कांग्रेस ने ऐसे दिया जवाब, यूपी में INDIA गठबंधन पर संकट गहराया
SP Vs Congress Poster War: सपा के पोस्टरों में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री दिखान के बाद कांग्रेस ने भी पोस्टर जारी कर एक तरह से सपा को जवाब दे दिया है. कांग्रेस के पोस्टर में 24 में राहुल गांधी तो वहीं 27 में अजय राय को होने वाला सीएम बताया गया है. इस पोस्टर के बाद यूपी में INDIA गठबंधन पर संकट के बादल और गहरा गए हैं.