Amethi Election 2024: चुनावी लड़ाई बड़ी दीदी बनाम छोटी दीदी, अमेठी की सियासी जंग में कौन आगे?
Amethi Election 2024: अमेठी में भले ही कांग्रेस की ओर से केएल शर्मा चुनावी मैदान में हैं, लेकिन यहां की जनता असली जंग छोटी दीदी यानी प्रियंका गांधी और बड़ी दीदी यानी स्मृति ईरानी के बीच मान बैठी है. जिसके चलते मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां की जनता किसके साथ है, रिपोर्ट में देखिए.