Video: `जो मोदी-योगी को अपनी नहीं समझता वो ....`, सांसद महेश शर्मा के बिगड़े बोल वायरल
MP Mahesh Sharma Viral Statement: गौतमबुद्ध नगर से भाजपा सांसद महेश शर्मा बुलंदशहर में चुनाव प्रचार के दौरान कुछ ऐसा बोल गए कि उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है कई लोग उनके बयान की आलोचना भी कर रहे हैं. सांसद महेश शर्मा ने चुनावी भाषण में मंच से कहा था कि " जो लोग मोदी योगी को अपना नहीं समझते हैं वो अपने बाप को भी अपना नहीं समझते, मोदी योगी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है." सासंद महेश शर्मा ने कहा कि "अगर मोदी–योगी से भी बढ़कर कोई अपना है और अपना कहने की बात कहता है...तो वो गद्दार है इस देश का."