Malook Nagar News: `माया- मुक्त` हुए मलूक नागर अब RLD के साथ, जयंत चौधरी ने किया स्वागत
Loksabha Election 2024: पूर्व बसपा नेता मलूक नागर गुरुवार को राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए. इस मौके पर RLD Cheif जयंत चौधरी भी रहे. जयंत चौधरी ने बड़ी गर्मजोशी से मलूक नागर का पार्टी में स्वागत किया.