UP Loksabha Election 2024:पहले चरण की तारीख...`रामनवमी` के करीब!, जानिए क्या `राम लहर` ही है 400 पार की गारंटी?
UP Loksabha Election 2024: 2024 का चुनाव ऐसे समय में होने रहा है जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और बीजेपी कह रही है ये पीएम मोदी के कारण संभव हुआ. अब नई बात ये है कि 2024 का मतदान भी राम लहर के बीच हो सकता है. अब आप कहेंगे की ऐसा कैसे? तो इस रिपोर्ट को देखिए