Video: भाजपा को क्यों लानी है इस बार 400 पार सीट, सांसद लल्लू सिंह ने किया खुलासा
Lallu Singh Viral Statement: फैजाबाद अयोध्या से भाजपा सांसद और मौजूदा उम्मीदवार लल्लू सिंह खुलेआम बता रहे हैं इस बार भाजपा क्यों 400 पार सीट जीतना चाहती है. लल्लू सिंह इस वायरल वीडियो में बता रहे हैं कि सरकार तो 272 सीट पर भी बन सकती है लेकिन नया संविधान बनाना है. इसलिए भाजपा 400 के पार जीत चाहती है.