What is EVM: क्या है एक ईवीएम की कीमत, कितने साल चलती है, जानें EVM की पूरी ABCD

प्रदीप कुमार राघव Fri, 26 Apr 2024-10:10 pm,

EVM FAQs Explained: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और चुनावों में नेताओं के बयानों के अलावा अगर दूसरी किसी और चीज की सबसे ज्यादा बात होती है तो वो है ईवीएम यानी Electronic Voting Machine. जब से चुनावों में EVM का इस्तेमाल शुरू हुआ तब से मतदान की प्रक्रिया ज्यादा आसान और सस्ती हो गई है. और क्योंकि भारत जैसे बड़े देश में सालभर कहीं ना कहीं कोई ना कोई चुनाव होते ही रहते हैं इसलिये हमारे देश में EVM का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. EVM का चुनाव में इस्तेमाल भारत में सबसे पहले कब और कहां शुरू हुआ..... यह कैसे काम करती है और इसकी कितनी कीमत होती है ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब आपको इस वीडियो में आसान भाषा में मिलेंगे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link