Rishikesh News: हरिद्वार लोकसभा सीट पर खिलेगा कमल या जनता हाथ के साथ, देखें इलेक्शन की राम-राम
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट का मिजाज बाकी पूरे प्रदेश से अलग है. 14 विधानसभा वाली इस लोकसभा सीट में 50 हजार से ज्यादा साधु-संत है तो जाहिर है वे किसी भी प्रत्याशी की जीत में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा यहां व्यापारी वर्ग भी बड़ी संख्या हैं ऐसे में देखना ये होगा कि क्या हरिद्वार और ऋषिकेश की जनता फिर यहां कमल खिलाएगी या हाथ का साथ देकर भाजपा के लिए चुनौती खड़ी करेगी. देखिये ऋषिकेश से इलेक्शन की राम-राम.