Loksabha Election 2024: प्रतापगढ़ की जनता किसे दिलाएगी राज-पाठ, इस बार भी मोदी लहर या सपा -बसपा बनेगी दीवार
Pratapgarh Loksabha Election 2024: पिछले 4 लोकसभा चुनाव को देखे तो प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर सपा, कांग्रेस, अपना दल (एस) और भाजपा एक-एक बार रह चुके हैं. राजघराने से जुड़ी इस सीट की जनता गलती का मौका लगातार दोबारा नहीं देती. ऐसे में अब देखना यह होगा कि 20219 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत से जनता कितनी खुश रही और क्या दोबारा भी मौका देगी या फिर बसपा और सपा मोदी के विजय रथ में दीवार बनेंगे, देखिये क्या कहते हैं प्रतापगढ़ को वोटर बाबू.