PM Modi Video:`अब गंगा ही हमार माई हईन`, काशी में पीएम मोदी ने मां को किया `मिस`
PM Modi Video:नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी अपने ससंदीय क्षेत्र काशी पहुंचे. यहां पीएम मोदी अपनी मां को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि अब गंगा ही हमार माई हईन. पीएम मोदी ने संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मैदान में काशी की 25 हजार महिलाओं को संबोधित किया. वीडियो देखें