PM Modi Nomination: नामांकन से पहले `शक्ति प्रदर्शन`, जानें पीएम मोदी का 2 दिन का वाराणसी का पूरा कार्यक्रम
PM Modi Nomination: लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी वाराणसी से मंगलवार यानी 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कल यानी 13 मई को पीएम मोदी वाराणसी पहुंच जाएंगे. प्रधानमंत्री कल शाम पांच बजे रोड शो करेंगे और रात वाराणसी में ही बिताएंगे. इसके अलगे दिन मंगलवार को पीएम सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर काल भैरव के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद 10 बजकर 45 मिनट पर एनडीए नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. साथ ही साथ सियासी माहौल को टटोलेंगे. पीएम 11 बजकर 40 मिनट पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद 12 बजकर 15 मिनट पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. फिर पीएम झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगे. वीडियो देखें