Supriya-Kangana Controversy: महिला सम्मान पर डायलॉगबाजी का DNA टेस्ट, सुप्रिया के इंस्टा पोस्ट पर विवादों का `रीपोस्ट`
Supriya-Kangana Controversy: बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया है. टिकट की खबर के बाद, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना पर एक अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली, जिसमें लिखा कि 'क्या भाव चल रहा है मंडी में'. इसमें उन्होंने बाकायदा कंगना की तस्वीर भी डाली. जिसके बाद सियासी पारा हाई हो गया. हालांकि उन्होंने सफाई दे दिया. अब सवाल उठ रहा है कि क्या सुप्रिया श्रीनेत, कंगना रनौत की कीमत लगा रही थीं? आज हम सुप्रिया श्रीनेत की इस टिप्पणी और टिप्पणी के पीछे की सोच का विश्लेषण करेंगे.