UP Loksabha Election 2024: न INDIA के संग न NDA को समर्थन…राजा भैया ने कह दी ऐसी बात पलट गया चुनाव!
UP Loksabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के बीच राजा भैया पर बड़ी चर्चा है. कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह न तो सत्ता पक्ष के साथ हैं और न ही I.N.D.I.A. के लिए अपने पत्ते खोले हैं. इस बीच तरह-तरह के अटकलें लगाए जा रहे हैं. इन सभी कयासों पर राजा भैया ने क्या कहा है देखिए.