Sonbhadra: किसान कर रहे थे खेत मे धान की रोपाई, अचानक आ गया मगरमच्छ, फिर देंखे क्या हुआ!
Aug 31, 2022, 13:18 PM IST
सोनभद्र/अंशुमन पांडेय: सोनभद्र के चतरा विकासखंड के जखोली गांव में आज सुबह धान की रोपाई करते समय मजदूरों ने खेत में मगरमच्छ देखा. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी व बांस के सहारे मगरमच्छ को पकड़कर मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना देने के बाद काफी देर से वन विभाग की टीम पहुंची.वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई. बरसात के मौसम में नदी के आसपास के क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. कर्मनाशा नदी के पास गांव होने की वजह से मगरमच्छ देखे जाने की यह घटना सामने आई है. वहीं मगरमच्छ के निकलने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.