Atal Setu: देखें कैसा है भारत का सबसे लंबा Sea Bridge, 12 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रदीप कुमार राघव Wed, 10 Jan 2024-9:03 pm,

India's Longest Bridge: देश का सबसे लंबा और आधुनिक समुद्री पुल बनकर तैयार हो गया है. 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ने वाले इस पुल की लंबाई 22 किलोमीटर है. अटल सेतु से हर गाड़ी का करीब 700 रुपये का फ्यूल बचेगा। साथ ही पुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले 400 सीसीटीवी कैमरे से लैस है. यदि कोई गाड़ी खराब होती है और पुल पर कोई रुकता है या फिर कोई संदिग्ध दिखता है तो ये कैमरा तुरंत कंट्रोल रूम को खबर कर देगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link