शादी के पहले सगाई पर ही रोमांटिक हुआ जोड़ा, धमाल मचा रहा वीडियो Roka Ceremony
Jul 08, 2023, 17:27 PM IST
Roka Ceremony: शादी के पहले सगाई पर ही जोड़ा रोमांटिक नजर आया. रोका सेरेमनी पर (Roka Ceremony) पर दोनों स्विमिंग पूल पर डेस्टिनेशन वेडिंग की तरह डेस्टिनेशन रोका करते नजर आए. स्विमिंग में गुलाब की पंखुड़ियों से हैप्पी रोका सेरेमनी भी लिखा था. फिर प्यार में डूबे दोनों शख्स पानी में कूद गए.