अपने साथी के वियोग में पक्षी ने देखते-देखते दम तोड़ा, देखकर आंखें हो जाएंगी नम
Birds Viral Video: गुजरे जमाने की फिल्मों में आपने देखा होगा कि प्रेमी या प्रेमिका की मौत पर उसका दूसरा साथी वियोग में जान दे देता था. लेकिन प्रेम की ऐसी भावना आज भले ही इंसानों में ना दिखती हो लेकिन पक्षियों में देखने को मिल जाती है. आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने ऐसा ही एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है.