UP STF को मिली बड़ी कामयाबी, `पुष्पा` स्टाइल में तस्करी करने वाले गांजा तस्कारों को पकड़ा..
Tue, 19 Jul 2022-2:08 pm,
Video: फिल्मों से प्रझांसी में सोमवार शाम को गैस टैंकर से गांजा तस्करी का खुलासा हुआ. लखनऊ STF और NCB ने स्थानीय पुलिस की मदद से बबीना टोल के पास टैंकर को पकड़ा. जांच में पता चला कि टैंकर के अंदर गैस की जगह एक-एक किलो के पैकेट में करीब 25 क्विंटल अवैध गांजा भरा हुआ था. इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 6 करोड़ रुपए है. मामले में ड्राइवर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि गिरोह के सरगना समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.