Lucknow News: शिक्षक भर्ती घोटाले पर हंगामा, सरकार से नियुक्ति की मांग
यूपी में शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला गरमाता जा रहा है. 69 हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने नारेबाजी भी की. नाराज अभ्यर्थियों का कहना है की जब तक न्याय और नियुक्ति नहीं तबतक आंदोलन जारी रहेगा. चाहे 69 शिक्षक भर्ती हो चाहे लेखपाल भर्ती हो चाहे पुलिस भर्ती हो हर तरीके से आरक्षण को तक पर रखकर विसंगतियां हो रही है.