Lucknow News: कैसे हुई थी लखनऊ ACP के बेटे की मौत, सामने आया CCTV वीडियो
Lucknow ACP Son Death Case: लखनऊ ACP श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की मौत के मामले में दुर्घटना की CCTV मिल गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार ने ही श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को कुचल डाला था.