Alaya Apartment: अलाया अपार्टमेंट हादसे का मामला, सायम यजदानी गिरफ्तार किया गया
Feb 16, 2023, 14:18 PM IST
Alaya Apartment: राजधानी लखनऊ में हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में बड़ी खबर सामने आई है. कई और मामलों वांछित चल रहे सायम यजदानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फहद यजदानी के भाई सायम को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया. देखिए पूरी रिपोर्ट.